
उत्तराखण्ड:- उत्तराखण्ड के चमोली जिले में एक बार फिर प्रकृति ने अपना प्रकोप दिखाया है। यहां के जोशीमठ में ग्लेशियर टूट जाने के कारण नदियों में अचानक पानी बढ़ गया। पानी तमाम अवरोधों को लांघता हुआ आगे बढ़ रहा है। पानी के प्रचंड प्रवाह से ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया।
पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। कुछ निचले इलाकों को खाली भी कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वयं हालात पर नजर रखे हुए हैं। एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए तत्काल रवाना कर दी गई हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लोगों से अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा की सरकार हर सम्भव आपदा से निपटने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। चमोली जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने की आदेश दिए गए हैं।
More Stories
हरिद्वार में महाकुंभ का आगाज कल निकलेगी निरंजनी अखाड़े की पेशवाई
माघ पूर्णिमा पर लाखों लोगों ने किया स्नान
चमोली आपदा: अबतक 67 शव बरामद, खोजबीन जारी