
बेतिया:- बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक रश्मि वर्मा को 25 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि श्रीमती वर्मा के प्रबंधक मथुरा सिंह ने अज्ञात मोबाइल धारक के विरुद्ध शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि विधायक के आज गोरखपुर से पटना जाने के क्रम में उनके मोबाइल पर कॉल आयी। कॉल करने वाले ने उनसे 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग करते हुए गाली गलौज की।
साथ ही रंगदारी नहीं देने पर विधायक और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद घटना की जांच के लिए वरीय अधिकारियो के निर्देश पर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल सर्विलांस के आधार पर महेशपुर गांव निवासी मोबाइल धारक मुन्ना खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
More Stories
एक युवा रामलला की स्थापना का संकल्प लिए 20 वर्षो से चल रहा नंगे पाँव
शाहनवाज से अधिक संपत्ति के मालिक हैं मुकेश सहनी, नीतीश कैबिनेट में सबसे अमीर है ये मंत्री
जमुई में रेल ट्रैक पर मिला युवक और युवती का शव, आत्महत्या की आशंका