राँची :- देशव्यापी लॉक डाउन में आज गरीब असहाय मजदूरों की सहायता करनें नामकुम टाटीसिलवे रेलवे गुड्स ट्रक ऑनर एसोसियशन सामनें आया और मजदूरों के बीच राशन का वितरण किया गया। आज नामकुम टाटीसिल्वे रेलवे गुड्स ट्रक ओनर एसोसिएशन रांची के द्वारा रांची के नामकुम में रह रहे हजारों मजदूरों जो कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन में फंस गए हैं ऐसे असहाय मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया गया। इन मजदूरों को जो देश के विभिन्न इलाकों से आकर रांची में मजदूरी कर रहे हैं, उन्हें जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक एसोसिएशन मजदूरों के लिए प्रतिदिन राशन का वितरण करता रहेगा। एसोसिएशन से जुड़े लोंगों का कहना है कि जब उन्हें पता चला कि कुछ मजदूर कोसो दूर अपने गांव पैदल या साइकिल से जा रहे हैं तब एसोसिएशन उन सभी मजदूरों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि किसी को यहां से जाने की आवश्यकता नहीं है जब तक लॉक डाउन रहेगा एसोसिएशन उनके साथ खड़ा रहेगा। इस कार्यक्रम में संरक्षक राजदेव सिंह यादव, अध्यक्ष राजकिशोर सिंह यादव, सचिव प्रेम नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष अनुज सिंह, प्रवक्ता साधु यादव के साथ अवधेश कुमार यादव, नागेंद्र सिंह, रामाधार सिंह, प्रेम कुमार जायसवाल और विनोद कुमार सहित कई सदस्य मौजूद थे।
More Stories
खुशखबरीः कल से खुलेगा पर्यटन स्थल एक्वा वर्ल्ड, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
सारण में ट्रेन से कटकर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, शव की पहचान में जुटी पुलिस
रांची विवि का 34वां दीक्षांत समारोह, ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे डिग्री होल्डर