जमशेदपुर:- पूर्वी सिंहभूम जिले के उपविकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में आज नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित उपयुक्त प्रायोगिक परियोजना के प्रस्ताव के निर्माण तथा उसे नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा स्वीकृति कराने के लिए हितधारकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उपविकास आयुक्त के निर्देशानुसार सिद्धार्थ शंकर, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ने बैठक मे उपस्थित पदाधिकारियों ों को परियोजना कि विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत देश के 12 राज्यों के 15 आकांक्षी जिले का चयन किया जाएगा जिसमें झारखण्ड राज्य से 02 आकांक्षी जिलों का भी चयन होगा प् इस परियोजना के अंतर्गत चयनित जिले के 250 ग्रामीण युवाओं जिनकी उम्र 18-35 वर्ष के बीच मे होगी को कृषि एवं कृषि जनित क्षेत्रों मे प्रशिक्षण, परामर्श, परिचयात्मक दौरा, बैंक ऋण इत्यादि द्वारा क्षमता निर्माण कर कृषि उद्द्यमी के रूप मे विकसित किया जाएगा द्य बोड़ाम, पटमदा, घाटशीला, गुराबंदा प्रखंड को इस योजना के लिए तैयार किए जा रहे परियोजना प्रस्ताव मे शामिल किया गया, बैठक मे नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय राँची के पास परियोजना कि स्वीकृति हेतु टैगोर सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट एनजीओ के माध्यम से परियोजना प्रस्ताव भेजनें कि संस्तुति कि गई।
उपविकास आयुक्त ने रोजगार सृजन हेतु ग्रामीण युवाओं को कृषि क्षेत्र मे उद्दमी के रूप विकसित करने कि आवश्यकता पर बल दियाद्य उन्होंने ने जिला प्रशासन कि तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया द्य उन्होंने युवाओं को समर्पित इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन हेतु कृषि विभाग, उद्द्यान विभाग , पशुपालन, मतस्य पालन समेत अन्य सम्बंधित विभागों और बैंको के द्वारा वांछित सामंजस्य और सहयोग सुनिश्चित करने के लिए बैठक मे उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
इस बैठक मे अजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, मिथिलेश कालिंदी, जिला कृषि सह उद्द्यान पदाधिकारी, प्रमोद कुमार अग्रवाल जोनल मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया, आर के सिन्हा क्षेत्रीय प्रबंधक झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक, दिवाकर सिन्हा अग्रणी जिलाविकास प्रबंधक, विजय प्रकाश जिला समन्यवयक जेआरजीबी समेत टीएसआरडी एनजीओ कि प्रतिनिधि रुपाली बक्शी एवं दुर्गा दयाल उपस्थित थे । सभी पदाधिकारीयों ने योजना के सफलता के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।
More Stories
व्यवसायी से करीब 1 करोड़ लूटकांड का खुलासा, 5 गिरफ्तार, 73 लाख बरामद
कोरोना संक्रमित भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर हैदराबाद ले जाया गया
रामनवमी अखाड़े के प्रतिनिधियों के साथ डीसी , एस एसपी ने की बैठक