
राँची पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
रांची:- ओरमांझी में युवती की गला काट कर हत्या मामले में एक महिला आयी सामने … कहा मेरी बेटी है यह।
महिला सदर थाना छेत्र के चेशायर होम रोड की रहने वाली है।
सदर इलाके की रहने वाली एक महिला सामने आई है रांची के ओरमांझी में युवती की गला काट कर हत्या मामले में उसे अपनी बेटी होने का दावा किया है। महिला का दावा है कि वह उसी की लापता बेटी का शव है , जो कि पिछले 3 महीने से गायब थी , इस संबंध में महिला ने रांची के सदर थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था। अपने आवेदन में महिला ने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी घंटों किसी लड़के से बात किया करती थी। इसी 20 सितंबर 2020 की 10 तारीख को वह अचानक गायब हो गयी, जिसके बाद उसने सदर थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था।
महिला के सामने आने के बाद पुलिस की टीम ने उसे रिम्स ले जाकर युवती के शव को भी दिखाया। शव को देखने के बाद महिला ने बताया कि उसकी बेटी के पैर में भी तिल था और इस मृत लड़की के भी पैर में काला तिल है। रिम्स के बाद महिला ओरमांझी थाना भी पहुंची थी और वहां पुलिस अधिकारियों के सामने बरामद शव को अपनी बेटी होने का दावा किया।
जानकारी के अनुसार महिला के दावे को देखते हुए पुलिस अब उसका डीएनए टेस्ट करवाने की तैयारी में है, ताकि हकीकत सामने आ सके।
More Stories
सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नही:भाजयुमो
डायन कुप्रथा दूर करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने रवाना किया जागरूकता रथ
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, परेड में शामिल