पत्थलगांव:- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तपकरा से कुनकुरी मुख्य मार्ग पर आज दोपहर दुपहिया वाहन सवार एक युवती की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी। घटना के बाद हमलावर फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राहगीरों से इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गई और सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। मृतक युवती के पास दस्तावेज के आधार पर इस युवती को स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी होने का अनुमान लगाया गया है। हत्या की इस वारदात में कुल्हाड़ी से भी घातक वार का इस्तेमाल किया गया, जिससे युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।