बेगूसराय:- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की तैयारी तेज कर दी गई है। चुनाव की तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन बेगूसराय में चौथे चरण के तहत पंचायती राज प्रतिनिधियों के सभी छह पदों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। मतदान के अगले दिन ही मतगणना होगी तथा मतगणना की प्रक्रिया एक दिन में पूरी कर ली जाएगी। यह निर्देश निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पदाधिकारी को दिया गया है। 2016 में हुए पंचायत चुनाव के आधार पर जिले में 3,209 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराए जाने की तैयारी है। इसके लिए 481 एक्स्ट्रा एवं 110 अतिरिक्त समेत कुल 38 सौ ईवीएम भेजा जाएगा। बेगूसराय में 450 ईवीएम समस्तीपुर, 25 सौ ईवीएम सहरसा तथा 850 ईवीएम शेखपुरा जिला से आएंगे। सबसे बड़ी बात है कि पहली बार पंचायत चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराया जाएगा तथा एसडीएमएम के साथ मल्टी पोस्ट ईवीएम सभी मतदान केंद्र पर रहेंगे। मल्टी पोस्ट ईवीएम में लगे एसडीएमएम से मतदान एवं गिनती के बाद रिकॉर्ड को अंकित करने में गड़बड़ी पर विराम लगेगा। छह पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए एक-एक मल्टी पोस्ट ईवीएम प्रत्येक मतदान केंद्र उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें कंट्रोल यूनिट एक ही होगा, लेकिन प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग छह बैलेट यूनिट को उससे कनेक्ट कर दिया जाएगा। ईवीएम संख्या एवं रिजर्व रखे जाने वाले ईवीएम की संख्या के साथ न्यूनतम दूरी के सिद्धांत पर चरणवार जिला का चयन किया गया है। मतदान के अगले दिन एक दिन में ही पूरे जिला में मतगणना संपन्न कराए जाने की तैयारी करने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया है। मतगणना के दौरान ईवीएम से एसडीएमएम निकाल कर सुरक्षित रख लिया जाएगा। इसके बाद ईवीएम अगले जिला के लिए भेजे जाएंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा जिला स्तरीय ईवीएम मूवमेंट प्लान जारी कर, अब ईवीएम मूवमेंट का प्लान माइक्रो लेवल पर तय कर सुझाव के साथ दस मार्च तक भेजने का निर्देश दिया गया है। सभी जिलों से सुझाव एवं प्लान आ जाने के बाद आयोग चरणवार तिथि की घोषणा करेगा। इधर, निर्वाचन आयोग द्वारा चरण बार जिलों की घोषणा होते ही तमाम पंचायतों में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं ग्राम कचहरी सदस्य पद के दावेदार क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू कर वोटों की सेटिंग-गेटिंग में जुट गए हैं।
More Stories
ग़रीब परिवारों के बच्चों के बीच कॉपी कलम का वितरण
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, सवार की दर्दनाक मौत
बिहार के लिए 20 करोड़ का श्रम बजट स्वीकृत, मनरेगा मजदूरी दर हुई 198 रुपए: ग्रामीण विकास मंत्री