
राँची:- COVID-19 गतिरोध को अवसर में बदलते हुए, एम.टी.आई., सेल रांची ने अपने डिजिटल लर्निंग हब ई-अभिज्ञान के माध्यम से सेल में डिजिटल लर्निंग और सांस्कृतिक परिवर्तन को गति दी। प्रासंगिक वेबिनार जैसे “कोरोना संकट से मुकाबला, चुनौतीपूर्ण समय में सार्थक योगदान के साथ स्व-प्रबंधन, महिला कर्मचारियों हेतु ‘वर्क फ्रॉम होम’ का परिप्रेक्ष्य, गैर-वित्त कर्मियों के लिए वित्तीय ज्ञान” इत्यादि कार्यक्रम विभिन्न भौगोलिक स्थानों पर सैकड़ों लोगों से सम्पूर्ण लाभ उठाया। ब्लास्ट फर्नेस रखरखाव, स्टील प्लांटों में ऑटोमेशन और इस्पात उत्पादन के गूढ़ ज्ञान को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और यू-ट्यूब आधारित लर्निंग और नॉलेज शेयरिंग द्वारा सेल संयंत्रों के कर्मचारियों का तकनीकी विकास की और महत्वपूर्ण कदम था| वर्तमान त्रासदी के बाद भी एम्.टी.आई का ऑनलाइन एवं फेस टू फेस , ऑनलाइन टेस्ट , सिमुलेशन का प्रयोग एवं ऑनलाइन प्रतियोगताओं के आयोजन के माध्यम से प्रतिभागियों के लिए प्रशिक्षण अनुभवों को बढाने तथा वैश्विक स्तर पर जोड़े रखने की योजना है |
वेब कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित सेल इकाइयों के प्रशिक्षण के प्रमुखों के साथ बैठक में, श्रीमती कामाक्षी रमन, ईडी (मानव संसाधन) ने आज के दौर में डिजिटल लर्निंग के महत्व पर बल दिया|
उन्होंने बतलाया कि मानव संसाधन विकास की महत्ता को इस कठिन समय में न केवल उत्पादकता का प्रबंध करने एवं लोगों को जुड़ाव करने की आवश्यकता है बल्कि उनकी क्षमता को बढाने एवं संस्कृति के विकास करने की भी आवश्यकता है जिससे संगठन को अवसरों का लाभ उठाने एवं भविष्य में चुनौतियों का सामना करने में मदद मिल सके | उन्होंने एम्.टी.आई के ई-अभिज्ञान मंच के माध्यम से सेल के सभी इकाइयों को शैक्षणिक एवं तार्किक सहयोग देने का आश्वासन भी दिया ताकि सेल में संयत्रों/इकाइयों के सहयोग से डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा मिल सके | उन्होंने यह भी सूचित किया कि एम्.टी.आई सेल के बाहर के भी विशेषज्ञों तथा संस्थानों से सहयोग कर विश्व स्तरीय संसाधनों एवम अनुभवों को साझा करेगा जो सेल के कार्मिकों तक पहुंचेगा एवं सेल में उपलब्ध ज्ञान को राष्ट्र के विकास के लिए उपयोग करेगा |
More Stories
रांची रेल मण्डल में संविधान निर्माता को याद किया गया
लर्नर लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित
कुटे स्थित विस्थापित भवन में पुलिसकर्मियों के लिए 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार