
रांची:- रांची के सांसद संजय सेठ ने बुक बैंक की शुरुआत की है। दिसंबर तक 1.5 लाख किताबों का लक्ष्य निर्धारित किया है। बुक बैंक शुरुआत करने के पीछे का मकसद बताते हुए उन्होंने कहा कि गांव के और सेमी अर्बन इलाकों के कई बच्चों को किताबें नहीं मिल पाती हैं। स्कूल जाते हैं पर किताबें नहीं होती।
बच्चे पढ़ना चाहते हैं पर किताबें नहीं मिल पाती। इसी कमी को दूर करने के लिए बुक बैंक शुरू किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि जब वे क्षेत्र में जाते हैं तो लोग नाली गली निर्माण की बात करते हैं पर कई बार गांव में बच्चों को किताबें मुहैया कराने की मांग करते हैं। इसलिये इस बुक बैंक की शुरुआत की गयी है। इसके लिये संजय सेठ ने दो फोन नंबर जारी किये हैं जिसमें लोग फोन कर किताबें देने की सूचना दे सकते हैं। अधिक किताब होने पर कार्यकर्ता स्वयं जाकर किताब ले आयेंगे।
More Stories
द्रौपदी मुर्मू से एल.आई.सी के आंचलिक प्रबंधक महेन्द्र कुमार ने मुलाकात की
हेमंत सरकार सभी मोर्चे पर विफल : बाबूलाल मरांडी
चतरा से चार पेशेवर अपराधी गिरफ्तार