शिमला:- हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के मलाना में लापता हुए पर्वतारोही का शव एक दर्रे पर पड़ा मिला वहीं किन्नूर जिले के खिमलोग दर्रे में फंसे सात अन्य ट्रेकर्स को शनिवार को बचा लिया गया।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस(आईटीबीपी) के अनुसार डोगरा स्काउट्स और आईटीबीपी के जवानों ने पर्वतारोही का शव दर्रे से निकाल लिया है तथा इसे सांगला लाया जायेगा।
किन्नौर के उपायुक्त ने बताया कि खिमलोग दर्रे के पास तीन पर्वतारोही और छह कुली फंस गए हैं।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक मलाना से पश्चिम बंगाल के चार पर्वतारोही लापता हो गये थे।