
धनबाद:- धनबाद-राजगंज बाजार स्थित जीटी रोड पर कल देर शाम भीषण सड़क दुर्घटना हुआ। जिसमें दो बाइक सवार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया। कोलकाता से दिल्ली की ओर जा रही एक गैस की टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार ठोकर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि लगभग 8 से 10 फुट ऊपर तक बाइक के साथ दोनों मोटरसाइकिल सवार हवा में उड़ गए टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार दूसरी सड़क पर जा गिरे और बाइक बीच की रेलिंग में आकर गिर गई दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि मोटरसाइकिल में मिले कागजात के अनुसार दोनों लोग गिरिडीह जिले के डुमरी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
More Stories
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत
खनिज संपदा में सुधारवादी कदम से बढ़ेगा रोजगार उद्योग धंधा, झारखंड जैसे राज्यों को मिलेगा बड़ा लाभ-धर्मेन्द्र प्रधान
कोविड-19 के बचाव के लिए शुरू हुआ कोविशिल्ड टीकाकरण अभियान