
दुमका:- शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क अंतर्गत सरसडंगाल गांव के पास एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मां और बेटे की मौत हो गई। मृतका बालकी सोरेन उम्र 50 वर्ष और मृतक बुदिसल मरांडी उम्र 22 वर्ष छोटा चपुरिया गांव का रहने वाला था। दोनों किसी काम से मोटरसाइकिल से जा रहे थे की रास्ते सरसडंगाल के पास में यह घटना घट गई।
हादसे की सूचना मिलने पर शिकारीपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भिजवा दिया। परंतु इसके बाद घटनास्थल पर जमा हुए ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और बिना परिजनों के आए शव को ले जाने पर रोष प्रकट करने लगे और सड़क जाम कर दिया। थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक संजय सुमन ने मुआवजे के रूप में 40000 देना स्वीकार किया तथा मजिस्ट्रेट अंचलाधिकारी अमृता कुमारी ने यथाशीघ्र सरकार के द्वारा प्रत आर्थिक सहायता देने की बात कही। ग्रामीण इतने से संतुष्ट नहीं हुए और इस सड़क पर चलने वाले वाहनों से तब तक उगाही करने की बात कही जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता। प्रशासन ने किसी तरह समझा-बुझाकर और ग्रामीणों की बात मानते हुए सड़क जाम समाप्त करवाया। इस पूरे दौरान लोगों की भीड़ जमी रही और सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
More Stories
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
जेएमएम के सत्ता में रहने के कारण कार्यकर्ताओं व जनता की उम्मीद बढ़ी है-सीता सोरेन
अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण