
नई दिल्ली:- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि देश में 110 पीपीई निर्माताओं द्वारा प्रति दिन 5 लाख से अधिक पीपीई किट तैयार किए जा रहे हैं। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च सीएसआईआर के 79 वें स्थापना दिवस पर हर्षवर्धन ने कहा अब हमारे पास भारत में 110 पीपीई निर्माता हैं जो प्रति दिन 5 लाख से अधिक का उत्पादन करते हैं। वे राज्य जो पर्याप्त संख्या में पीपीई नहीं मिलने की शिकायत करते थे अब कहते हैं कि जब हम पीपीई भेजने की बात करते हैं तो उनके पास रखने के लिए जगह नहीं होती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि भारत ने कोविड -19 के लिए लगभग सात करोड़ परीक्षण किए हैं और रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा शुरुआती चरण में, रिकवरी दर 9-12 प्रतिशत था। लेकिन रिकवरी की दर लगभग 82 प्रतिशत है और मृत्यु दर लगभग 1.6 प्रतिशत है।” उन्होंने कहा जब कोविड-19संकट शुरू हुआ था तब हमने एक लैब से शुरुआत की थी लेकिन हमारे पास 1823 लैब हैं। हमने पिछले कुछ दिनों के दौरान 7 करोड़ परीक्षणों को पार किया है और प्रति दिन लगभग 13-15 लाख परीक्षण कर रहे हैं। भारत में टीके परीक्षण के शुरुआती चरणों में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में कोविड -19 मामलों की संख्या 85,362 नए मामलों के उछाल के साथ 59 लाख के आंकड़ों को पार कर चुकी है। इसी अवधि के दौरान 1,089 मौतें हुईं, जो टोल को 93,379 तक ले गईं।
More Stories
पिता किसान आंदोलन में, बेटे ने कुश्ती में जीता स्वर्ण, खेती से निकलता है पहलवानी का खर्च
अखिलेश यादव का दावा- BJP ने नहीं किया कोई बड़ा काम, सपा सरकार आने पर युवाओं को मिलेगा रोजगार
सत्याग्रही किसान अब मांग पूरी होने पर ही लौटेंगे : राहुल