कोलकाता:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 18,19 और 21 मार्च को पुरुलिया, पूर्व मेदिनीपुर और बांकुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के पक्ष में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।
श्री मोदी 18 मार्च को पुरुलिया में एक रैली को संबोधित करेंगे, 20 मार्च को कोंटेन या काठी में और 21 मार्च को बांकुरा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री भाजपा के शीर्ष नेता हैं।
इन क्षेत्रों में 27 मार्च और एक अप्रैल को पहले दो चरणों में मतदान होगा। जिसमें मतदाता 60 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य में कुल 294 सीटों पर मतदाना होना है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा राज्य में आठ चरणों के चुनाव कराने घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने सात मार्च को कोलकाता में एक विशाल रैली को संबोधित किया था जोकि उनकी पहली चुनावी रैली थी।
More Stories
चुनाव आयोग ने बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को भेजा नोटिस
साढ़े तीन घंटे बाद अचानक खत्म हुआ ममता बनर्जी का धरना
प. बंगालः चुनाव आयोग के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना