जमशेदपुर:- झारखण्ड -ओडिशा एनएच 220 मुख्य सड़क काफ़ी खराब और जर्जर हो चुके हैं,आये दिन लोग सड़क घटना में घायल हो रहे हैं।
उड़ीसा और झारखण्ड के लोग इसी 220 हाइवे मुख्य सड़क से आना जाना करते हैं, ’हेंसडा- पालीडीह गाँव’ के समीप सड़क काफ़ी खराब और जर्जर चुके हैं,आए दिन लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो रहे हैं, लेकिन किसी भी बड़े अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है। वहीं स्थानीय पोटका विधायक संजीव सरदार के द्वारा जर्जर सड़क को मरम्मत कराने का काम किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार के दिक्कत ना हो।