– यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं
लखनऊ:- भारतीय एकदिवसीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। 38 वर्षीय मिताली ने यहां के अटल बिहारी बाजपेयी एकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। इस मैच में जैसे ही वह 35 के स्कोर पर पहुंची, उन्होंने 10 हजार का आंकड़ा छू लिया।
मिताली को दस हजार रन पूरे करने के लिए 85 रनों की जरूरत थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिनी में उन्होंने 50 रनों की पारी खेली थी। फिर दूसरे एकदिनी में मिताली को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला था। आज उन्होंने तीसरे मुकाबले में 36 रन बनाये और यह उपलब्धि हासिल कर ली।
इसी के साथ वह महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उनसे पहले इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स ही 10 हजार के आंकड़े तक पहुंच सकी हैं। मिताली को एडवर्ड्स से आगे निकलने के लिए 299 रनों की जरूरत है।
More Stories
माहे रमजान की तैयारियां, मुस्लिम बस्तियों में बढ़ी हलचल, पहला रोजा बुधवार से
उप्र के 15 हजार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल हुए अंग्रेजी मीडियम
बाहुबली मुख्तार को रास नहीं आई यूपी की जेल, कोर्ट से की तकिया, हाड बेड, कूलर व फिजियोथेरेपी की मांग