पटना:- बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने अपनी ही पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की विधायक और पूर्व मंत्री बीमा भारती को पांच करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा है ।
पूर्णिया जिले के रुपौली से जदयू की विधायक बीमा भारती ने रविवार को खुद बताया कि उन्हें मंत्री लेसी सिंह ने 5 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा है । उनके वकील 2 दिनों के अंदर इस नोटिस का जवाब देंगे ।
श्रीमती भारती ने कहा कि मंत्री लेसी सिंह के बारे में उन्होंने जो भी कहा था वह उस पर कायम हैं। उन्होंने साक्ष्य के आधार पर ही उनके खिलाफ बातें कही है । उनपर हत्या के मामले कोर्ट में चल रहे हैं। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग की है ।