
लोहरदगा:- लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही गांव में गन्ना के खेत में आग लगने से लाखो का नुकसान हुआ है। ज्ञात हो कि 10 एकड़ से भी ज्यादा जगह पर गन्ना लगा हुआ था जिसमें सूरज महतो, जगन्नाथ महतो, बिट्टू महतो समेत अन्य किसानो को बहुत नुकसान हुवा। गन्ना के खेत में 10ः00 बजे अचानक आग लग गया। इस आगजनी से किसानों की कमर टूट गयी है, किसान कृषि लोन लेकर एवं महाजनों से ब्याज में पैसा लेकर गन्ना लगाते है, अब जब गन्ना तैयार हो चुका था तो इस तरह की अगजनि से उनको भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
More Stories
गुमला : डायन-बिसाही के शक में कामडारा हत्याकांड को अंजाम देने वाले आठ रिश्तेदार गिरफ्तार
पुलिस से बचकर भागने के क्रम में युवक की मौत
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वुशु प्रतियोगिता की शुरुआत, झारखंड की बबली ने रजत पदक हासिल किया