मॉस्को:- सीरिया के इदलिब डी-एस्केलेशन जोन पर पिछले 24 घंटों में आतंकवादी संगठन जबाह अल-नुसरा (रूस में प्रतिबंधित) ने 28 बार गोलीबारी कर हमला किया। सीरिया में विपक्षी सुहल केन्द्र में रूस के रक्षा मंत्रालय के उप प्रमुख रियर एड्म व्याचेस्लाव साइतनिक ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया, “ आतंकवादी संगठन जबात अल-नुसरा इदलिब डी-एस्केलेशन जोन 28 बार गोलाबारी कर हमला किया। उन्होंने कहा कि इदलिब प्रांत में 12 हमले, लताकिया में 11, अलेप्पो में तीन और हमा प्रांत में दो बार हमला किया। उन्होंने कहा कि सीरियाई पक्ष अनुसार हमलों की संख्या 24 बताई गई है।
More Stories
नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने 16 लोगों को मारा
अफगानिस्तान में 25 तालिबान आतंकवादी मारे गये, 36 अन्य घायल
बाइडन ने ईरान को लेकर राष्ट्रीय आपातकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया