बेतिया:- जिले में लौरिया पुलिस ने चटकल चौक से बसनपुर जाने वाली सड़क पर गुरुवार एक अधेड़ की लाश बरामद किया है। मृतक जिला स्थित शिकारपुर थाना के धुमनगर मटियरिया गांव के राजमन साह थें । वे स्व चेथरी साह के पुत्र थे । लौरिया थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी लीलावती देवी के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।
कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह चटकल चौक से बसनपुर जाने वाली सड़क के किनारे परोरहा गांव के समीप एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मोबाइल पर मिली। इसके बाद शव बरामद करते हुए उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु बेतिया भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव देखकर ऐसा लग रहा है कि उसकी हत्या कहीं अन्यत्र कर बसनपुर मार्ग में शव फेंका गया है।