शामली:- उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के थाना गढीपुख्ता क्षेत्र में छह वर्षीय मासूम बच्ची को एक अधेड़ ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से फरार होने के कुछ समय बाद हिरासत में लिया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक ग्रामीण की छह वर्षीय पुत्री पडौस में ही 60 वर्षीय सोमपाल नामक अधेड़ के घर पर फ्रिज में आटा रखने के लिए गयी थी। आरोप है कि सोमपाल ने मासूम को दबोचकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
मासूम के शोर मचाने पर परिजन व अन्य लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। इतने में सोमवाल मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी कर्मवीर ने बताया कि परिजनों ने मामले की सूचना गढीपुख्ता पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी ली। पीडित बच्ची ने बताया कि सोमपाल ने उसे टाफी का लालच दिया था। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पीडित बच्ची के परिजनों ने बताया कि सोमपाल ने रविवार की रात में भी बच्ची को 50 रुपये दिए थे।