
रांची:- झारखंड के पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में रविवार को राज्य के विभिन्न जिलों में सत्ताधारी दलों के विधायकों के आवास का घेराव किया।
रांची में विधायक राजेश कच्छप के आवास के बाहर पारा शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की। वादा निभाओ अभियान के तहत पारा शिक्षकों ने सत्ताधारी दल के विधायकों से सरकार पर दबाव बनाने की मांग की गयी है।
पारा शिक्षकों ने गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव के आवास का घेराव करते हुए उन्हें चुनाव के दौरान किये गये वायदों को याद दिलाया। इस दौरान पारा शिक्षकों की ओर से विधयक से मांग कीगयी कि वे सरकार पर इस संबंध में दबाव बनाये।
इधर, पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह का आवास का घेराव किया। और उनके आवास के समक्ष धरना पर बैठ गए। इस दौरान पारा शिक्षक जमकर नारेबाजी किए। जिसके बाद अपनी मांगों से संबंधित पारा शिक्षकों ने विधायक प्रतिनिधि अजित सिंह को ज्ञापन सौंपा।
More Stories
बजट में कोई विजन और प्रतिबद्धता नहीं, दिशाहीन है बजट- सुदेश कुमार महतो
मंडल रेल प्रबंधक ने अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर – हटिया स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से आएगी