
विधानसभा चुनाव में किये वायदे को दिलाया याद, पूरा करने की मांग
रांची:- झारखंड के पारा शिक्षकों ने सेवा स्थायीकरण और वेतनमान समेत अन्य मांगों को लेकर रविवार को रांची में वित्तमंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव के आवास का घेराव करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस द्वारा डीआईजी ग्राउंड के निकट रोके जाने पर पारा शिक्षक वहीं पर धरना पर बैठ गये।
वित्तमंत्री सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव के आवास का घेराव करने जा रहे पारा शिक्षकों ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव समेत सत्तापक्ष के अन्य नेताओं ने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान हर चुनावी सभा में यह वायदा किया था कि सत्ता में आते ही पारा शिक्षकों की सेवा को स्थायी किया जाएगा और वेतनमान दिया जाएगा। सत्तापक्षा के नेताओं की ओर से तीन महीने के अंदर इन मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया गया था। अपनी मांगों के समर्थन में पारा शिक्षकों के आंदोलन के क्रम में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव के आवास पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
बताया गया है कि आंदोलन की सूचना पर पहले से ही पुलिस आवास पर मौजूद थी। जैसे ही पारा शिक्षक आवास की ओर बढ़ने लगे, पुलिस ने करीब 200 मीटर पहले ही उन्हें रोक दिया। इसके बाद सभी पारा शिक्षक डीआईजी ग्राउंड में ही धरना पर बैठ गए। धरने पर बैठे पारा शिक्षकों ने कहा- मुख्यमंत्री का वादा पूरा नहीं हुआ। ऐसे में पारा शिक्षक संघ को बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक-एक कर सभी मंत्रियों का आवास घेरेंगे। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो 10 फरवरी को राज्य भर के 60 हजार से अधिक पारा शिक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
More Stories
शहीद आंदोलनकारियों के आश्रितों को सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती
43भवनों को सील करने के आदेश पर रोक लगाने का निर्देश
हाईकोर्ट ने निजी स्कूल में शुल्क जमा करने के मामले में मांगी जानकारी