जौनपुर:- अपना दल यस के वाराणसी मंडल के सदस्यता प्रभावी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ जमुना प्रसाद सरोज ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कहा कि यह सदस्यता अभियान कीर्तिमान स्थापित करेगा।
यहां वाजिदपुर में अपना दल एस के कार्यालय सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव नायक पटेल ने किया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ़ जमुना प्रसाद नेे महापुरुषों के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा पुष्प अर्पित कर नमन किया। मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि जौनपुर संगठन में पहले ही दिन 787 सक्रिय सदस्य बना दिए गए हैं , 02 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्य एवं साधारण सदस्य बनाए जाएंगे, यहां सदस्यता का नया कीर्तिमान स्थापित होगा।
मड़ियाहूं के विधायक डॉ़ आर के पटेल ने कहा कि पार्टी की प्रथम सीढ़ी साधारण सदस्य होते हैं और सक्रिय सदस्य होते हैं
राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने कहा कि पार्टी के लिए सक्रिय सदस्य बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आगामी 04 नवंबर को पार्टी की राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है जिसमें नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का पार्टी चुनाव करेगी । यही सक्रिय सदस्य उस चुनाव में अपना बहुमूल्य मत देकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगे, इसलिए पार्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण यह सदस्यता अभियान है। यहां 25 साधारण सदस्य बनाने वाले व्यक्ति को एक सक्रिय सदस्य के रूप में सदस्यता प्रमाण पत्र दिया जाता है ।