रांची:- आज कांग्रेस भवन रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के द्वारा महागठबंधन सरकार के कैबिनेट द्वारा 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने एवं राज्य के ओबीसी समुदाय को 27 प्रतिशत, एससी को 12 प्रतिशत एवं एसटी को 28 प्रतिशत आरक्षण प्रस्ताव को मंजूरी दिये जाने पर जश्न मनाया गया। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने ढोल बजाकर, पटाखा फोड़कर एक दूसरे को बधाई दी तथा लोगों के बीच मिठाईयां बांटी गई। जश्न कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक अनूप सिंह, उमा शंकर अकेला, दीपिका पांडेय सिंह, रामचंद्र सिंह सम्मिलित हुए।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड सरकार के कैबिनेट द्वारा लिए गये निर्णय ऐतिहासिक एवं बहुप्रतीक्षित है। कांग्रेस पार्टी का शुरू से ही मांग रही थी कि खतियान के आधार पर स्थानीय नीति एवं ओबीसी समुदाय को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए, इसको लेकर कांग्रेस ओबीसी ने राज्य भर में धरना प्रदर्शन किया था जो आज पूरा हुआ यह काफी हर्ष का विषय है।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन अभिलाष साहु ने सर्वप्रथम महागठबंधन सरकार, झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे, ओबीसी प्रभारी कैप्टन अजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम एवं सभी मंत्री, विधायकों को आभार व्यक्त किया है तथा जश्न कार्यक्रम में सम्मिलित सभी कांग्रेसजनों को माला पहनाकर एवं लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के प्रभारी रविंद्र सिंह, पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, परवेज आलम प्रदीप साहू चतरा, सुमित साहू, भानु प्रताप बड़ाईक, कुलदीपक कुमार, संतोष महतो, अबरार अहमद, निजाम अंसारी ,जगदीश साहू, निरंजन पासवान,, जितेन्द्र त्रिवेदी, शाहीद अंसारी, गुलाम रब्बानी, अख्तर अली, अजय कुमार, दामोदर प्रसाद, संजय पासवान, राजन वर्मा, रामानंद केशरी मन्नान अंसारी सहित बहुत बड़ी तादाद में ओबीसी कांग्रेस के साथी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *