चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार के द्वारा जानकारी दिया गया कि टाटा इलेक्ट्रोनिक प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य पर सोमवार, 19 सितंबर 2022 को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक टाटा कॉलेज-चाईबासा के परिसर में मेगा भर्त्ती कैम्प का आयोजन किया गया है। यह भर्त्ती इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज सेक्टर में केवल महिलाओं के लिए है तथा कुल 4000 रिक्त पद हैं। उन्होंने बताया कि मेगा भर्ती कैंप में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, आयु-18 से 20 वर्ष(30 सितम्बर 2022 के अनुसार) निर्धारित किया गया है तथा उक्त चयन प्रक्रिया के तहत साइको डायग्नोस्टिक टेस्ट, नॉलेज टेस्ट, प्रैक्टिकल टेस्ट एवं इन्टरव्यू लिया जाएगा।
जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा जिला के परिपेक्ष्य में जानकारी दिया गया कि योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से निबंधित नहीं हैं, वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा वेबसाइट पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त भर्ती कैम्प में नियोक्ता के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्र तथा उसकी एक छायाप्रति और बायोडाटा(02 कॉपी), दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं एवं जो उम्मीदवार पूर्व में निबंधित हैं उन्हें पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि चूंकि रिक्ति निजी क्षेत्र की है अतः चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होगा।