रांची:- सीटू राज्य पदाधिकारियों की एक फिजिकल मिटिंग 5 जनवरी को दरभंगा हाउस स्थित सीसीएल मुख्यालय के एनसीओइए आफिस मे की गयी। मिटिंग मे किसान युवा और सामाजिक संगठनों के राज्य नेतृत्व को भी आमंत्रित किया गया था। इस संयुक्त बैठक मे जनवरी माह मे होने वाले सीटू और संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यक्रम पर चर्चा कर झारखंड मे इसे प्रभावी तरीके से लागू किए जाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 सूत्री मांग पत्र पर 8 जनवरी को सभी जिलों मे समाहरणालय के समक्ष सत्याग्रह कर गिरफ्तारी देने, जिला स्तर पर मजदूर – किसान जत्था निकालने और 23 जनवरी को राजधानी रांची मे राजभवन मार्च आयोजित किया जायेगा
बैठक की अध्यक्षता सीटू के अध्यक्ष का मिथलेश सिंह ने की। बैठक मे आल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव डी. डी. रामानंदन, किसान सभा के सुरजीत सिन्हा, विरेन्द्र कुमार, डीवाइएफआइ के सुरेश मुंडा आदिवासी अधिकार मंच के प्रफुल्ल लिंडा, सुखनाथ लोहरा एनसीओइए के महासचिव आर. पी. सिंह, बीसीकेयु के धनेशवर तुरी, झारखंड राज्य निर्माण कामगार युनियन के महेश मुंडा, हटिया मजदूर युनियन के भवन सिंह, जान तिग्गा और बीएसएसआर युनियन के अनिर्वान बोस समेत सीटू से संबद्ध युनियनो के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
राजभवन मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 18 जनवरी को पूनः बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जायेगा।
More Stories
संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत विधायक प्रदीप यादव एवं बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त होः बिनोद शर्मा
भाजपा नेता केंद्र सरकार के भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाये-कांग्रेस
कोरोना आपदा में जनता सेवा छोड़ अपनी सेवा में लगी रही हेमन्त सरकारःकेदार हाजरा