रांची:- रांची महानगर काली पूजा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक एक नवम्बर को बिहार क्लब में संपन्न हुआ जिसकी मां काली पूजा समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने किया जबकि संचालन नंदकिशोर सिंह चंदेल ने किया । आज की बैठक में पुरानी समिति को भंग करते हुए वर्ष 2020 में काली पूजा के सफलता पूर्वक संचालन के लिए महानगर काली पूजा समिति का गठन किया गया।
महानगर काली पूजा समिति के अध्यक्ष-विनय सिंह होंगे, जबकि संरक्षक- लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ अजीत सहाय, रामधन बर्मन, कुमार निकेश ,मंटू वर्मा, विन्दुल वर्मा. जितेंद्र सिंह,अमरनाथ सरकार, टुटु सिंह,राजू चौरसिया,शंकर सिन्हा,विजय वर्मा राजकुमार पप्पू ,बबलू चौधरी,शंभू गुप्ता,रोहित शारदा। संयोजक-भोलू सिंह, सह संयोजक-मेंहुल प्रसाद सचिव- किरण प्रकाश, कुमार बंटी, राजेश वर्मा,विशाल सिंह,टिंकू वर्मा। उपाध्यक्ष- बबलू वर्मा, धीरज वर्मा, अजीत सिंह, सचिन मिर्धा, नवरत्न साव, शुभम भगत,कुशाग्र,रोबिन सिन्हा। प्रवक्ता -सुमित तिवारी सह प्रवक्ता- करण सिंह, आशीष रजक, मोहित रजक, रोहन सिंह, शुभम कुमार।
बैठक में राँची महानगर काली पूजा समिति के लगभग 40 से अधिक पंडालों के अध्यक्ष और सचिवों ने शिरकत किया जिसमें मुख्य रुप से न्यू डोरंडा काली पूजा समिति डोरंडा, बाजार काली पूजा समिति,न्यू इंडियन काली पूजा समिति ,तूफान क्लब करम टोली,विकास क्लब, नेताजी सुभाष कला सामुदायिक भवन, काली पूजा समिति,पी एन बोस मेमोरियल क्लब,नवयुवक काली पूजा समिति कोकर, बजरंग क्लब कोकर, श्री काली पूजा समिति,गौशाला काली पूजा समिति,वर्धमान कंपाउंड काली पूजा समिति,सहयोग क्लब काली पूजा समिति, एवरग्रीन काली पूजा समिति चुटिया,यूथ क्लब नवाटोली, यंग स्टूडेंट क्लब काली पूजा समिति मधुकम सहित कई समितियों के पदाधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
बैठक में मख्य रुप से आलोक कुमार दूबे,डा अजीत सहाय,रामधन बर्मन,विनय सिंह,राजछ चौरसिया, संदीप सिन्हा उपस्थित थे। बैठक में महानगर विकास समिति के पूर्व संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने सभी पूजा पंडालों से निवेदन किया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए काली पूजा उत्सव मनाना सुनिश्चित करना है। बहुत जल्द महानगर काली पूजा समिति का प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त करेगा एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भी इस संदर्भ में यथाशीघ्र गाइडलाइन जारी करने का अनुरोध किया है। आलोक दुबे ने कहा कि पूरे पंडालों का विस्तृत विवरण 2 दिनों के अंदर तैयार करने की जिम्मेदारी महानगर अध्यक्ष विनय सिंह को सौंपी गई है। उन्होंने सभी पूजा पंडालों को आश्वस्त किया है कि पूरे विश्वास,आस्था ,भक्ति भाव से त्यौहार का आयोजन सुनिश्चित करें।
महानगर दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक डॉ अजीत सहाय ने कहा कि काली पूजा समिति के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए आप व्यवस्थित तरीके से सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
More Stories
किसान आंदोलन के समर्थन मे 23 जनवरी को आजाद हिंद किसान दिवस के अवसर पर राजभवन के समक्ष विराट जमावड़ा – सीटू
प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
न्यूनतम तापमान में 2 से तीन डिग्री गिरावट की संभावना