
किशनगंज:- बिहार के 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव कराने को लेकर किशनगंज में भारतीय कांग्रेस पार्टी नेता एवं एआईएमआईएम पार्टी नेता के सुर मिले।
रविवार को कांग्रेस पार्टी के स्थानीय जिला अध्यक्ष पिन्टु चौधरी ने बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी काल में आवाम के लाश पर राजनीति कर रही है बिहार की नीतिश सरकार । उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी में बिहार सरकार चुनाव की तैयारी में दिनों- दिन अग्रसर हैं जबकि जनहित में चुनाव को टाला भी जा सकता है ।किन्तु ऐसा लगता नही है।
पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी ने केंद्र की सरकार पर भी आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार को भी कमजोर बनाकर भारतीय जनता पार्टी के लोग सत्ता की चावी अपने हाथों में लेना चाहती है जो लोकतंत्र की हत्या है। लेकिन हमारी पार्टी के मजबूत इच्छा शक्ति के राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा वहां के भाजपा नेताओं के सपने को पूरा नही होने देंगे ।इसीलिए हमारी पार्टी देश में लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए केन्द्र सरकार के रवैया पर आज पुरे देश में विरोध जता रहें हैं और यहां भी पार्टी नेताओं ने सोशल मिडिया में अपना विरोध प्रकट किया गया है ।
वहीं इस मामले बिहार में एनडीए सरकार के घटक दल जनता दल यूनाइटेड के स्थानीय जिला अध्यक्ष बुलंद अख्तर हासमी ने कहा कि विरोधियों का काम ही विरोध करना उनलोगों के विचारधारा को बदलना संभव भी नहीं है । उन पार्टी नेताओं को जो अच्छा लगता है लगे । लेकिन बिहार में विधानसभा की चुनाव कराने का फैसला हमारी पार्टी नही करती है यह फैसला तो भारतीय चुनाव आयोग का है। और चुनाव आयोग चुनाव तय समय सिमा में ही करना चाहती है तो प्रदेश में चुनाव होगा और हमलोग भी चुनाव आयोग के द्वारा तय समय सिमा पर चुनाव कराने के फैसले का स्वागत करते हैं।
संवाददाता सुबोध
More Stories
ई-समाधान पोर्टल पर 81.15प्रतिशत शिकायतों का निष्पादन
विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण का धनबाद बनेगा गवाह
कोरोना वैक्सीनेशन एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण