
जमशेदपुर:- टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज करा रहे पूर्व मंत्री व टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा महतो की चौथी कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को उनका सैंपल लिया गया था। बता दें कि सात जुलाई को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें धनबाद के अस्पताल में दाखिल कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर 14 जुलाई की रात बेहतर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया था। यहां पहुंचने के बाद उनका दोबारा कोरोना जांच की गई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इलाज के बाद उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। टीएमएच में उनका तीसरी बार की गई कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। टाटा मुख्य अस्पताल के वरीय चिकित्सक उनकी तबीयत पर लगातार नजर
बनाए हुए है।
More Stories
वर्षों पुराने शिव मंदिर की छत ढलाई में पहुँचे बाघमारा विधायक प्रतिनिधी शरद महतो
नप गए धनबाद थानेदार, डकैती में लगाई थी चोरी की धारा,निलंबित
बोरे में बंद मिला युवक का शव, सिर कुचल कर हत्या आशंका