छपरा:- बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को चोरी की आठ बाइक बरामद कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। सारण के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि छपरा शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी। जिला पुलिस लगातार गिरोह के उछ्वेदन के प्रयास में थी। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा गोरया टोला मोहल्ला निवासी कल्लू राय उर्फ अमन कुमार मोटरसाइकिल चोरी का मास्टरमाइंड है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कल्लू राय उर्फ अमन कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मुनेश्वर सिंह ने बताया कि कल्लू राय की निशादेही पर चोरी की आठ बाइक बरामद की गई है। कल्लू ने अपनी संलिप्तता मोटरसाइकिल चोरी में स्वीकार करने के साथ ही अपने अन्य साथियों के विषय में पुलिस को जानकारी दी है, जिसके आधार पर अन्य चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
More Stories
गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन यात्री घायल
मजदूरी के नाम पर आंध्रप्रदेश ले जाकर की युवक की हत्या, दो नामजद अभियुक्त
कटिहार मास्टर प्लान में शहरीकरण सीमांकन का जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध