
ठाकुरगंज :- कोरोना महामारी के दूसरे लहर को देखते हुए इससे बचाव हेतु सरकारी स्तर पर मास्क जांच अभियान चलाए जा रहे है । साथ ही लोगो मे शोशल डिस्टेंस के साथ साथ इस महामारी से बचने हेतु लोगो को जागरूक करने की दिशा में प्रशासनिक महकमा लोगो मे सन्देश देने पर आमादा है कि अभी यह लहर सालों बीतने के बाद थमा नही है लिहाजा हमलोग सतर्क रहें , सावधान रहें , मास्क पहने और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले । मगर धरातल पर लोगो की बेपरवाही को देखते हुए एकबार सालों बाद फिर से प्रशासनिक महकमा करा रुख अपनाते हुए सड़को सहित चोक चौराहों पर बगैर मास्क लगाए घूम रहे लोगो पर शिकंजा कसने हेतु जुर्माना वसूलने हेतु प्रतिदिन अभियान चला रहे है , इसी क्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान दल बल पुलिस प्रशासन के साथ शहर के जिलेबियामोर पर पहुच मास्क जांच अभियान चलाया । इस अभियान के तहत दर्जनों लोगों से मास्क नही पहनने को लेकर प्रति व्यक्ति पचास रुपये जुर्माना वसूल करते हुए मास्क दिया गया । इस बाबत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने बताया कि वर्ष बीस के बाद पुनः इस वर्ष भी कोरोना वापस लौट कर अफरातफरी मचाने में लगा है जिससे बचाव हेतु आमलोगों को जागरूक होना आवश्यक है अगर समय रहते लोग सावधानी नही बरतेंगे तो यह इस इलाके के लिए गम्भीर हालात पैदा कर सकता है , उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि हर हाल में मास्क का प्रयोग करे साथ ही इस महामारी से बचने हेतु सरकारी दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य है ।इसके अलावे समाजिक दूरी , सेनिटाइजर का प्रयोग के साथ साथ लगातार हाथ को साबुन से धोते रहे ताकि इस भयावह संक्रमण से बचा जा सके ।
संवाददाता पाण्डव
More Stories
बिशप एवं पादरियों के द्वारा दायर मामला खारिज
कोरोना संक्रमित मृतक के परिजन आपदा राहत राशि से बंचित
खाद्यान्न आपूर्ति में लापरवाही बरतने पर दुकानदार पर होगी कार्यवाई