
रांची:- सामाजिक प्रशासनिक प्रयास से जरूरतमंद लोगों तक इस सर्दी में गर्म कपड़े पहुंचाने की सामुदायिक पहल मिशन वन मिलियन स्माइल्स के लिए मंगलवार को मारवाडी युवा मंच एवं गैर सरकारी संस्था राउंड टेबल इंडिया प्रत्येक ने एक-एक हजार गर्म कपड़ों के रूप में योगदान दिया।
उपरोक्त दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने रांची उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में उपायुक्त छवि रंजन को गर्म कपड़े सौंपे।
वहीं दूसरी ओर रांची एडवेंचर विलर्स की तरफ से आशीष बुधिया ने भी सौ कंबल उक्त मुहिम के लिए प्रदान किये। मौके पर इस मुहिम के समन्वयक उपसमाहर्ता संजय कुमार, राउंड टेबल इंडिया से श्री मनप्रीत सिंह राजा, अनिरुद्ध बुधिया, शुभम साबू, नितिका साबू, अनीश सर्राफ तथा मारवाड़ी युवा मंच से श्री मनीष लोधा, अमित चौधरी, अमित शर्मा एवं अभिषेक चौधरी आदि मौजूद थे।
More Stories
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन
सदर अस्पताल में सफाई कर्मी करण मुखी और अनुमंडल अस्पताल में एएनएम अनीता महतो को लगाया गया पहला टीका
बोकारो में पहले 170 स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को कोविड का टीका दिया गया- उपायुक्त