नई दिल्ली:- देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 195.21 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बाजार में दो दिनों की गिरावट के बाद एक बार फिर तेजी के रुख के चलते यह बढ़त हुई। शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 1,95,21,653.40 करोड़ रुपए हो गया। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 471.31 अंक बढ़कर 48,564.63 के स्तर पर था। पिछले साल सेंसेक्स में 15.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि इस दौरान बाजार में जोरदार गिरावट और जोरदार तेजी, दोनों देखने को मिली।
More Stories
अब नहीं पड़ेगी ब्रांच जाने की जरूरत, घर बैठे ऐसे उठाएं कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ, जानिए कैसे?
आईटीआर भरना भूल गए है तो न हो परेशान, अभी भी मौका, नहीं तो जाना होगा जेल
जेब्रोनिक्स ने शक्तिशाली स्पीकर ‘जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स’ लॉन्च किया