
लोहरदगा :- लोहरदगा जिले में बढते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए शहर के मेन रोड सहित अन्य कई इलाकों को कंटेन्मेट जोन बना दिया गया है. डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने बताया कि लोहरदगा जिला के नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत मिशन चौक से राणा चौक (लहरी मुहल्ला, धोबी मोहल्ला, तिवारी दुरा तक) महावीर चौक (दायें ईष्टगोला रोड बरवाटोली चौक, बायें अग्रवाल मोहल्ला तिवारी दुरा तक) सम्पूर्ण अपर बाजार क्षेत्र, गुदरी बाजार, शास्री चौक, थाना रोड-सह-थाना चौक, भठ्ठी ढलान, बड़ा तालाब, बगड़ू रोड होते हुए पावरगंज चौक तक पुनः बगडू रोड से निंगनी कुम्बाटोली तक, ईमली चौक से दुपट्टा चौक तक/सोमार बाजार बंगला रोड, न्यू आजाद बस्ती, सम्पूर्ण कुरैशी मोहल्ला, स्टार कॉलोनी के सीमा तक कोविड-19 के पॉजिटिव केस पाये गये हैं। अतः ऐसी स्थिति में उक्त क्षेत्र में प्रभावी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं इस क्षेत्र में आम लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित करने हेतु कन्टेन्मेंट जोन एवं बफर जोन घोषित करना आवश्यक है.डीसी ने बताया कि शहर के मिशन चौक से राणा चौक (लहरी मुहल्ला, धोबी मुहल्ला, तिवारी दुरा तक) महावीर चौक (दायें ईष्टगोला रोड, बरवाटोली चौक, बायें अग्रवाल मोहल्ला तिवारी दुरा तक) सम्पूर्ण अपर बाजार क्षेत्र, गुदरी बाजार, शास्री चौक, थाना रोड-सह-थाना चौक, भठ्ठी ढलान, बड़ा तालाब, बगडू रोड होते हुए पावरगंज चौक तक, पुनः बगडू रोड से निंगनी कुम्बाटोली चौक तक ईमली चौक से दुपट्टा चौक तक-सोमार बाजार बंगला रोड, न्यू आजाद बस्ती, सम्पूर्ण कुरैशी मोहल्ला, स्टार कॉलोनी के सीमा तक कन्टेन्मेंट जोन बनाया गया है. इसी तरह शहर के बक्सीडीपा से मिशन चौक होते हुए बरवाटोली से बी0एस0 कॉलेज तक, न्यू रोड होते हुए किस्को मोड़-पावरगंज से मैना बगीचा सम्पूर्ण क्षेत्र, दुपट्टा चौक से ढोढ़ा टोली रोड साइडिंग बस स्टैण्ड तक बफर जोन बनाया गया है.
More Stories
किसान आंदोलन के समर्थन मे 23 जनवरी को आजाद हिंद किसान दिवस के अवसर पर राजभवन के समक्ष विराट जमावड़ा – सीटू
प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
न्यूनतम तापमान में 2 से तीन डिग्री गिरावट की संभावना