
रांची:- मुरी में झारखंड बंगाल सीमा स्थित तुलिंन लायक पाडा हाट बगान में मनसा पूजा धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर मंदिर में मां मनशा देवी की मूर्ति स्थापना कर एवं प्राण प्रतिष्ठा के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर किया गया। मनसा देवी की पूजा का आयोजक कृष्णा मुरारी साहू ने बताया कि ये पूजा दो दिवसीय है। आज पूजा की शुरुआत तथा कल 18 अगस्त को पूजा संपन्न हो जाएगी। चंद्रिका प्रसाद साहू एवं त्रिलोक नाथ साहा के याद एवं उनके सम्मान तथा माता जी के प्रति भक्ति समर्पण पर इस तरह की पूजा आयोजन किया। पूजा मंदिर के पुजारी पंडित विभूति भूषण के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ कराया गया। कृष्णा मुरारी साहू ने आगंतुकों के बीच भोग प्रसाद वितरण किया। मां मनसा देवी की इस पूजा आयोजन में शामिल होने के लिए रांची, सिल्ली, मुरी, झालदा, बर्जोपुर, डूमरडीह, बुंडू, जोन्हा, बनसिया, बसंतपुर के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से सापों की देवी मां मनसा की पूजा आयोजन में शामिल होते है।
More Stories
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
जेएमएम के सत्ता में रहने के कारण कार्यकर्ताओं व जनता की उम्मीद बढ़ी है-सीता सोरेन
अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण