नयी दिल्ली:- हरित परिवहन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के साथ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन ‘जॉय ई-बाईक’ के निर्माता वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को आसान बनाने के लिए गैर बैंकिंग बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मंगलम इंडस्ट्रियल फाइनेंस लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत मंगलम वार्डविज़र्ड के हाई एवं लो स्पीड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए ऑटो लोन उपलब्ध कराएगा।
मंगलम इंडस्ट्रियल फाइनेंस ने बाज़ार से मिली प्रतिक्रिया और अपने अनुभवों के आधार पर प्रस्तावित खरीददारों के लिए वाहनों की फाइनेंस योजनाएं पेश की हैं। टियर 1 और टियर 2 शहरों में जॉय-ई बाईक के 50 से अधिक डीलरों और डिस्ट्रीब्यूटरों ने इन योजनाओं में रूचि दिखाई है। ताकि वे गारंटर के रूप में अपने उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रिक वाहनों के फाइनेंस की आसान सुविधाएं उपलब्ध करा सकें। कंपनी ने जॉय ई-बाईक के डिस्ट्रीब्यूटरों एवं खरीददारों को सहयोग प्रदान करने के लिए अपनी फाइनैंस सुविधाओं को विस्तारित का फैसला लिया है।