
लंदन:- मैनचेस्टर सिटी ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर यूनाईटेड को 2-1 से हराकर इंग्लिश लीग कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी जहां उसका मुकाबला टोटैनहैम से होगा। ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गये मैच में सिटी की तरफ से दूसरे हॉफ में जॉन स्टोन्स और फर्नाडिन्हो ने गोल किए। फाइनल मैच 25 अप्रैल को वेम्बले स्टेडियम में खेला जाएगा।
फाइनल को सिटी के मैनेजर पेप गार्डियलो का अपने प्रतिद्वंद्वी कोच जोस मारिन्हो से एक और मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है। मारिन्हो टोटैनहैम का पिछले 13 साल से ट्राफी नहीं जीतने के इंतजार को खत्म करने के लिये बेताब हैं। दूसरी तरफ सिटी के पास लगातार चौथा और पिछले आठ सत्रों में छठा खिताब जीतने का मौका होगा।
More Stories
ऑस्ट्रेलियाई सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड ने की नटराजन और सुंदर की तारीफ, कही यह बात
14 साल बाद दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंचा
अर्जेंटीना दौरे पर बोलीं हॉकी कप्तान रानी रामपाल- इससे ओलंपिक की तैयारी होगी