
कोलकाता:- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं और देश में अन्य राज्यों में केन्द्र सरकार के तीन किसान कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों का समर्थन किया। इसके अलावा उन्होंने तापसी मलिक की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सुश्री बनर्जी एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमाे ने ट्वीट किया, “तापसी मलिक की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। वर्ष 2006 में किसानों के आंदोलन के दौरान सिंगूर की इस युवा प्रदर्शनकारी के साथ दुष्कर्म हुआ और उसे मार कर जला दिया गया था।
इस मौके पर मैं एक बार फिर चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करती है और उनके साथ खड़ी हूँ।” मुख्यमंत्री ने इस माह के पहले सप्ताह में केन्द्र सरकार से किसान विरोधी इन तीन कानूनों को वापस लेने की मांग की थी। उन्होंने कहा, “मैं किसानों के जीवन और उनकी रोजी-रोटी के बारे में बहुत चिंतित हूँ। केन्द्र सरकार को किसान विरोधी कानूनों को वापस लेना होगा। अगर वह ऐसा नहीं करती तो हम राज्यों और पूरे देश में उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। हम शुरू से ही इस तीन कानूनों को विरोध कर रहे है और ये पूर्णतया किसान विरोधी कानून है।”
More Stories
प.बंगाल ने सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन के लिए व्यक्तिगत घरों को नेट मीटरिंग की अनुमति दी
गोकुलम केरला ने वापसी करते हुए पंजाब एफसी को 4-3 से हराया
धनखड़ ने सेना दिवस के मौके पर सशस्त्र बलों को दी बधाई