अजमेर:- राजस्थान के अजमेर में आज जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने आदर्श नगर स्थित राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में 32 लाख रुपये की लागत से निर्मित आधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया।
अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री मंत्री श्री मालवीय ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाओं को जनहित के ऐसे कामों में इसी तरह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। आज उद्घाटित आधुनिक ऑपरेशन थियेटर का लाभ आम गरीब मरीजों को भी मिलेगा और वे स्वस्थ हो सकेंगे।
इस मौके पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण एवं लम्पी डिसीस मे सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
सेटेलाइट हॉस्पिटल में स्थापित आधुनिक ऑपरेशन थियेटर में जवाहर फाउंडेशन, जतन कंस्ट्रक्शन, भगवती टूल्स व रॉटरी क्लब मिड टाउन का आर्थिक सहयोग रहा।