
तिरुवनंतपुरम:- केरल में वरकला स्टेशन के समीप इवाडा में रविवार को मालाबार एक्सप्रेस के पार्सल कोच में आग लग गयी लेकिन यात्रियों की सतर्कता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूत्रों के मुताबिक पार्सल कोच में आग लगने और धुंआ निकलने का पता चलते ही दूसरे कोच के यात्रियों ने तत्काल चैन खींचकर ट्रेन रूकवा दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलों के जरिए आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है।
More Stories
गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन यात्री घायल
मजदूरी के नाम पर आंध्रप्रदेश ले जाकर की युवक की हत्या, दो नामजद अभियुक्त
नेहरु युवा केन्द्र के चयन समिति सदस्य मनोनित