
रांची:- झारखंड दूरसंचार परिमंडल मे टी. डब्लू. डब्लू. ओ. की अध्यक्षा नीतू सिंह की अध्यक्षता मे तथा सुप्रिया जयशवाल, निदेशक, टीईआरएम झारखंड की उपस्थिति में मकर संक्रांति समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी सफाईकर्मियों, सिकुरिटी गार्डों एवं परिसर के रख रखाव मे कार्यरत कर्मियों के बीच कंबल बाटा गया। इस अवसर पर पतंग उड़ाने का भी आयोजन किया गया। इसमे मुख्य रूप से पूनम कुमारी सचिव ज्ॅॅव्, बबीता प्रसाद, अनीता, नीसी, पईट्रीसिया , संजना, नमिता इत्यादि सदस्यों ने मुख्य रूप से योगदान दिया।
More Stories
अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप
उपायुक्त की अध्यक्षता में जमशेदपुर एयरपोर्ट के संबंध में एरोड्राम कमिटी की बैठक
अतिक्रमण के विरूद्ध की गई कार्रवाई, 8 दुकानों को हटाया गया