लंबे समय से फरार 10 आरोपी गिरफ्तार, सभी आरोपी भेजे गए जेल
चतरा:- चतरा जिले के घोर नक्सल प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस ने नशे के कारोबारियों के विरुद्ध एक बड़ा शिकंजा कसा है।
एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर बीती रात एक विशेष छापामारी अभियान चलाकर लंबे समय से फरार चले आ रहे अवैध पोस्ता की खेती करने व अफीम तस्करी में संलिप्त दस अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अलग-अलग एनडीपीएस एक्ट के मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नक्सल प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र के चिलोई व चेतमा गांव से हुई है। थाना प्रभारी बंटी यादव ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लंबे समय से अफीम की तस्करी व पोस्ता की खेती में संलिप्त कुछ फरार अभियुक्त तिलोई व चेतना गांव में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कुंदा के नेतृत्व में जिला बल व सैट के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था। अभियान के दौरान ही दसों फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
More Stories
अर्जुन मुंडा निर्माणाधीन बिरसा मुंडा म्यूजियम का करेंगे निरीक्षण
उड़ीसा से दिल्ली के लिए निकले किसान जत्थे को कृषिमंत्री ने किया रवाना
विधिक सेवाएं-सह-सशक्तिकरण शिविर की तैयारियों लेकर न्यायमूर्ति एचसी सी मिश्रा लिया जायजा