
किशनगंज:- मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास (विधायक मद) योजना तहत कोचाधामन प्रखण्ड अन्तर्गत मजगामा पंचायत के मदरसा हिफजुल एकाएदुल हक्का कन्हैयाबाड़ी- सतभिट्टा मदरसा न.- 482 में शेष भाग चहारदीवारी सह-गेट निर्माण कार्य का 3 लाख 62 हजार की लागत से क्षेत्रीय विधायक मुजाहिद आलम के कर कमलों द्वारा किया गया।
उद्घाटन समारोह में विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद, पूर्व उपप्रमुख कैसर आलम, उप मुखिया शमशाद आलम, हेड मौलबी मोहसीन आलम, हाफिज रेहान, आसिफ अहमद, मुस्तफा, शहजाद आलम, शादाब आलम, अनवार आलम, तौफीक आलम, शहरयार रेजा, मास्टर शोहाब आलम, इम्तियाज आलम, रहमत रेजा व अन्य उपस्थित थे।
संवाददाता सुबोध
More Stories
बिहार में कोरोना से एक और मरीज ने तोड़ा दम, संक्रमित मामले बढ़कर हुए 2,59,072
पश्चिम चंपारण में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से अपराधियों ने की 2 लाख की लूट, तलाश जारी
पटना: कोर्ट के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बाइक सवार हमला कर हुए फरार