
पटना:- नाबालिग लड़के ने खुद के अपहरण का नाटक किया और मां को कॉल कर पांच लाख रुपयों की फिरौती मांगी। पटना के केंद्रीय विद्यालय में 10वीं के इस छात्र की करतूत जान कर आप हैरत में पड़ जाएंगे कि ऐसा भी हो सकता है। पुलिस ने जांच में उसे पकड़कर पूछताछ की तो घटना का राज खुल गया। पता चला कि पब्जी गेम खेलने के लिए उसके पास अच्छा मोबाइल नहीं था, इसलिए मोबइल खरीदने के लिए खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी। मोबाइल खरीदने के बाद बचे रुपयों सेवह क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन लेता।
मां के कर्ज लिए रुपये हड़पने के लिए अपहरण का किया नाटक
खुद के अपहरण का नाटक करने वाले पकड़े गए छात्र गौरव ने पुलिस को बताया कि वह पब्जी गेम खेलता है और इस दौरान उसकी कई लोगों से दोस्ती हो गई। गेम के लिए ऑनलाइन 31 हजार का मोबाइल ऑर्डर किया था, लेकिन उसके पास रुपये नहीं थे। उसे पता चला कि मां ने 3.50 लाख के लोन के लिए आवेदन दिया था और पैसे खाते में आ गए हैं। रुपया हड़पने के लिए गौरव ने खुद के अपहरण का नाटक किया।
More Stories
उड़ीसा से दिल्ली के लिए निकले किसान जत्थे को कृषिमंत्री ने किया रवाना
विधिक सेवाएं-सह-सशक्तिकरण शिविर की तैयारियों लेकर न्यायमूर्ति एचसी सी मिश्रा लिया जायजा
पारा शिक्षकों ने सत्ताधारी दलों के विधायकों के आवास का किया घेराव