
एम॰एम॰क॰हाई स्कूल, बरियातू, राँची के निदेशक डा॰ तनवीर अहमद को अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने हेतू लोक सेवा समिति, राँची की ओर से झारखण्ड रत्न से सम्मानित किया गया। यह सम्मान न्यायमुर्ति श्री विक्रमदित्य प्रसाद द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं प्रस्सती पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो॰कमाल खान, वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह एवं पदम श्री सिमोन उराव भी उपस्थित थे।
इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या कहकशां परवीन, शिक्षक भुवनेश्वर मिर्धा, असलम अंसारी, रिजवान खातून, फारिया हसन, किरण कुमारी, रूकसार तरन्नुम रश्मि बानो, नर्गिस, उषा बाड़ा, शहवाज खान, हाजी मुशताक खान ने शुभकामना दी।