लाखों रुपये मूल्य के तांबा और केबल तथा कॉपर का सामान ले गये अपराधी
धनबाद:- धनबाद के डिगवाडीह में बिजली सब स्टेशन में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधी अपने साथ लाखों रुपये मूल्य के तांबा, केबल और कॉपर का सामान साथ ले गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिगवाडीह बिजली सब स्टेशन पर कल देर रात करीब 9 बजे हथियारबंद अपराधी पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिय इसके बाद वहां रखे एक ट्रांसफार्मर को खोल करीब तीन लाख रुपए का ढाई टन तांबा और 7 लाख रुपए के केबल और कॉपर का सामान लेकर भाग गए। बदमाशों ने रात भर लूट की और शनिवार सुबह 5 बजे भाग निकले।
अपराधियों ने सभी पांचों कर्मचारियों का मोबाइल छीन लिया था। 5 बदमाश बिजली सब स्टेशन के अंदर थे। जबकि 5 बाहर निगरानी कर रहे थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। ट्रांसफार्मर के खोलन से उसके अंदर के केबल और कॉपर के सामान को बदमाश लेकर भाग निकले। जाते वक्त बदमाशों ने पांचों कर्मचारियों के मोबाइल को झाड़ी में फेंक दिया, जिसे बरामद कर लिया गया है। बिजली सब स्टेशन के एसडीओ आलोक केरकेट्टा ने बताया कि ट्रांसफार्मर में 5 हजार किलो तांबा रहता है। बदमाशों ने आधा तांबा गायब कर दिया।
More Stories
भारत ने शूट आउट में ओलम्पिक चैंपियन अर्जेंटीना को 3-2 से किया शूट
धोनी पर धीमे ओवर रेट के लिए लगा 12 लाख का जुर्माना
वर्दी मेरा जुनून“ की एक और शाखा खुला, सेना में जाने के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित