
चाईबसा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा जानकारी दी गई कि चाईबासा शहर स्थित लोहार कॉलोनी, नीमडीह को कंटेनमेंट जोन के तहत प्रतिबंधित क्षेत्र से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया गया है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के उपरांत संक्रमित व्यक्ति के घर के आस-पास के इलाकों को चिन्हित करते हुए कंटेनमेंट जोन के रूप में विगत 03 जुलाई से अधिसूचित किया गया था, लेकिन वर्तमान में उक्त क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाये गए हैं एवं पूर्व से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों का भी सफलतापूर्वक इलाज के उपरांत जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है।
उपायुक्त ने संबंध में जानकारी दिया कि कंटेनमेंट जोन की घोषणा होने के उपरांत केंद्र-राज्य सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल अनुसार यदि कंटेनमेंट जोन के तय अवधि तक एक भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति नहीं मिलता है तो उसे प्रतिबंधित क्षेत्र से मुक्त किया जा सकता है एवं इन अवधि में संक्रमित व्यक्ति के हाई रिस्क एवं लो रिस्क से संबंधित कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है एवं संबंधित सभी व्यक्ति का जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है।
More Stories
शहर काजी से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
“रोको-टोको” कार्यक्रम के तहत चला सघन वाहन जांच अभियान
नवनिर्मित कूप धंसने से पांच मजदूर दबे, एक की मौत