
नयी दिल्ली:- वाटर प्यूरीफायर, एयर कंडीशनर और अन्य होम आधारित सॉल्युशन बनाने वाली अग्रणी कंपनी लिवप्योर ने स्लीप इनोवेशंस की एक रेंज शुरू करने के लिए स्लीप एवं वेलनेस बाजार में कदम रखा है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि स्लीप एवं वेलनेस बाजार में उसनेकंपनी ने पहली बार प्रवेश किया है और उसकी पहली पेशकश लिवप्योर प्रीमियम मेमोरी फोम मैट्रेसेस है। लिवप्योर के सीईओ प्रीतेश तलवार ने कहा कि आज की तेजी से भागती दुनिया में जीवन अधिक व्यस्त होता जा रहा है, जबकि नींद खराब हो रही है। बहुत से लोगों ने लंबे समय तक गहरी नींद न ले पाने के परिणामों को अनुभव नहीं किया है। हालांकि, यह कई लाइफस्टाइल की बीमारियों का कारण बन सकता है, जैसे पीठ दर्द, एंजाइटी, इम्युनिटी पॉवर में कमी आदि। लिवप्योर स्लीप के साथ मेमोरी फोम के मैट्रेस और पिलो सहित प्रोडक्ट की एक विस्तृत रेंज शुरू की गयी है, जो सोने का सही वातावरण बनाते हैं।
More Stories
ई-समाधान पोर्टल पर 81.15प्रतिशत शिकायतों का निष्पादन
विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण का धनबाद बनेगा गवाह
कोरोना वैक्सीनेशन एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण