मिर्जापुर:- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के चील्ह थाना पुलिस ने गुरुवार को मझलीपट्टी गांव में अवैध रूप से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चील्ह क्षेत्र के एक घर में नकली शराब बनाने का काम चल रहा था। पुलिस ने छापामार कर भारी मात्रा में शराब और खाली बोतलें रैपर तथा मशीन बरामद की है। उन्होंने बताया कि मझलीपट्टी गांव में अवैध रूप से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चलने की सूचना पर गुरुवार को तड़के छापेमारी की गई। फैक्ट्री हीरा सिह के पुत्र विनोद सिंह के घर के अन्दर चल रही थी। घर के अन्दर से 11 पेटिया में बनी शराब, 600 खाली बोतल रैपर, केमिकल, शराब बनाने की मशीन और ड्रम के साथ एक कार भी बरामद किया गया है। इस कार से शराब पहुंचाया जाता था। सूत्रो ने बताया कि अतिसंवेदनशील इलाके में फैक्ट्री चलने की सूचना पर लोग सकते में हैं। पिछले पंचायत चुनाव के दौरान नकली शराब पीने से 12 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद शराब की खपत अचानक बढ गयी है। ऐसे में अबैध फैक्ट्री पकड़ जाने बाद लोग पहले की घटना की याद करते हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री योगी ने वैक्सीनेशन को कोरोना पर अंतिम प्रहार बताया
बलिया में दो टैंपों की टक्कर में एक की मृत्यु,पांच घायल
औरैया में पत्नी की गोली मारकर हत्या के बाद सास को भी किया घायल